3 सुपरस्टार जो शायद WWE WrestleMania 41 के बाद से हमें रिंग में दिखाई ना दे

Superstars we may not see in the ring after WWE WrestleMania 41– रेसलमेनिया 41 में बहुत से बड़े-बड़े मैच देखने को मिलने वाले हैं, और इनमें से बहुत से मैच ऐसे हैं जो की पर्सनल हो चुके हैं।

जैसे कि एजे स्टाइल्स और लोगन पॉल का मुकाबला हाल ही में RAW के एपिसोड के बाद बहुत ज्यादा पर्सनल हो गया था, तो हो सकता है कि लोगन पॉल टीवी से कुछ दिन के लिए गायब हो जाए।

वैसे आपको बता दें कि इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ इतना कहना है कि शायद WWE के कुछ बड़े सुपरस्टार रेसलेमेनिया 41 के बाद टीवी से गायब हो सकते हैं।

Cody Rhodes शायद से WWE Wrestlemania के बाद टीवी से एकदम से गायब हो सकते हैं आईए जानते हैं क्यों

Cody Rhodes ने पिछले कुछ सालों में बहुत सी अचीवमेंट की है जैसे की रेसलमेनिया 40 के दौरान रोमन रेंस को हराकर उनकी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी।

वह मैच बहुत ही ज्यादा तगड़ा था, जिसमें John Cena, रॉक और अंडरटेकर जैसे सितारे शामिल थे। उस मंजर को आज तक याद किया जाता है और उसे भूला नहीं जा सकता।

3 सुपरस्टार जो शायद WWE WrestleMania 41 के बाद से हमें रिंग में दिखाई ना दे

तब से लेकर अब तक Cody Rhodes अपने नाम किए हुए हैं, और लगातार वे WWE के साथ जुड़े हुए हैं, और अब उनका सामना जॉन सीना से होने वाला है।

यह जॉन सीना का आखिरी मैच है, और हमेशा से देखा गया है कि किसी लीजेंड का अगर रिटायरमेंट मैच होता है तो सामने वाले को बेज्जती का सामना करना पड़ सकता है, जैसे कि रोमन रिंग्स के साथ हुआ था जब उन्होंने अंडरटेकर को हराया था रेसलमेनिया के दौरान।

तो इस बात की आशंका जताई जा सकती है और हो सकता है कि शायद Wrestlemania 41 के बाद कोडी रोड्स कुछ समय के लिए हमें टीवी पर न दिखे।

Seth Rollins WWE WrestleMania 41 के बाद शायद कुछ समय का ब्रेक ले सकते हैं?

इस बात की आशंका लोगों को कम हो सकती है, पर यह सच है।इसका भी एक बहुत बड़ा कारण है, क्योंकि Seth Rollins ने बहुत बार दूसरे रेसलर को इस बात के लिए हमेशा मोटिवेट किया है, कि चाहे आप कैसे भी हो जिस भी हालत में हो रिंग में आपको उतरना ही उतरना है।

और यही वजह है कि वह अपनी चोट को छोड़कर उसे नजर अंदाज करके रेसलमेनिया 40 से लेकर अभी तक लगातार WWE रिंग में दिख रहे हैं।

3 सुपरस्टार जो शायद WWE WrestleMania 41 के बाद से हमें रिंग में दिखाई ना दे

और बहुत से जबरदस्त काम उन्होंने इस बीच किए हैं और रेसलमेनिया 41 में तो उनका सामना सीएम पंक और रोमन रिंग्स के साथ होने वाला है जो कि हम सोच सकते हैं कि यह रेसलमेनिया 41 का main eventहोने वाला है।

और इस बात की आशंका जताई जा सकती है कि इन दोनों के साथ मुकाबले के बाद Seth Rollins अपने आप को थोड़ा सा ब्रेक देने वाले हैं और टीवी से दूर होने वाले हैं, अब देखना यह होगा कि क्या वह ऐसा करेंगे या नहीं।

रोमन रेंस को फैंस शायद रेसलमेनिया 41 के बाद टीवी पर कुछ समय के लिए ना देख पाए

रोमन रेंस का जब भी कोई बड़ा मैच हुआ है तो उसके बाद वे टीवी से हर बार के लिए कुछ समय के लिए दूर हुए हैं जैसा कि उन्होंने पिछले साल किया था।

इसका भी एक कारण है RAW नेटफ्लिक्स एपिसोड के बाद वह सीधा रॉयल रंबल में देखने को मिले थे, जिसमें करीब करीब 25 दोनों का अंतर था।

3 सुपरस्टार जो शायद WWE WrestleMania 41 के बाद से हमें रिंग में दिखाई ना दे

फिर उसके बाद में पूरे 1 महीने के बाद नजर आए थे। तो इस बार भी हम यह आशंका जता सकते हैं कि WWE रैसलमेनिया 41 के बाद रोमन रिंग्स हमें सीधा SummerSlam 2025 के इवेंट में देखने को मिले।

इन्हे भी पढे :

3 WWE के ऐसे सुपरस्टार्स जिनको इस साल का आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच को जितना जरूर चाहिए

Leave a Comment