3 WWE के ऐसे सुपरस्टार्स जिनको इस साल का आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच को जितना जरूर चाहिए

Those stars who can win the André the Giant Memorial Battle Royal match this time: इस बार रेसलमेनिया में जॉन सीना जो कि अपना आखिरी मैच लड़ने वाले हैं और साथ ही रोमन रेंस भी होंगे जो की ट्रिपल थ्रेट मैच में लड़ते हुए दिखाई देंगे।
जैसा कि सबको पता ही है रेसलमेनिया से पहले का आखिरी स्मैकडाउन बहुत ही धमाकेदार होता है।

जिसमें बहुत सारे मैच का ऐलान होता है और कई कई शॉकिंग मोमेंट्स देखने को मिल जाते हैं हर साल , तो इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है जो देख करके बहुत ही मजा आने वाला है

तो कंपनी ने कुछ बड़े ऐलान कर दिए हैं आंध्र द जाइंट मेमोरी बैटल रॉयल मैच के लिए, इस मैच को लेकर के भी फैंस के बीच में बहुत ज्यादा सब भरा रहता है।

तो इसीलिए आज हम आपको तीनऐसे दावेदार के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि इस साल का आंध्र थे जायंट मेमोरी बैटल रॉयल मैच जीत सकते हैं

WWE स्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन को जीतना चाहिए आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच

3-wwe-superstars-who-should-win-andre-giant-memorial-battle-royal-match

wwe से ब्रॉन स्ट्रोमैन बहुत समय से दूर चल रहे हैं, उनका आखिरी मैच Jacob Fatu के साथ लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच के रूप में हुआ था इस मैच के विजेता fatu थे। इसी मैच को जीत कर Jacob Fatu मेगा इवेंट में US चैंपियनशिप मुकाबला हासिल किया। WWE मे ब्रॉन स्ट्रोमैन कंपनी के बहुत बड़े सुपरस्टारों में से एक हैं।

उनका रेसलमेनिया जैसे बड़े इवेंट से गायब होना बहुत ही दुख की बात है और इसका नुकसान कंपनी को बहुत होगा अगर वह इस साल के इतने बड़े इवेंट में Braun strowman को गायब रखेंगे तो। हालांकि यह चीज हमेशा देखी गई है कि wwe अपने आखिरी समय भी बाजी पलट कर wwe सुपरस्टार्स को बुलाकर फैंस को खुश कर देते है।

इस बार भी wwe को यह काम जरूर से करना चाहिए, क्योंकि आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे बड़े दिग्गज का ना होना बहुत ही शर्म की बात हो सकती है, और अगर वह मैच का हिस्सा होंगे तो wwe को उन्हें इस मैच का विजेता जरूर बनना चाहिए।

WWE के सुपरस्टार शेमस को भी मौका मिलना चाहिए?

3-wwe-superstars-who-should-win-andre-giant-memorial-battle-royal-match

पिछले दो महीने से raw में शेमस का ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया गया, और जैसा कि हमेशा देखा गया है बहुत से सुपरस्टार्स ऐसे होते हैं जिनमें काबिलियत बहुत होती है मगर कंपनी उन्हें उतना मौका नहीं देना चाहती यही हाल शेमस का भी हुआ है।

वह इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने की तलाश में लगे हुए थे मगर उन्हें जीत हासिल नहीं हुई।रेसलमेनिया 41 का हिस्सा शेमस भी नहीं है उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत ज्यादा तगड़ी है। इंडिया में बहुत से लोग उन्हें बहुत ज्यादा प्यार भी करते हैं।

शेमस को इस साल का आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच में हिस्सा जरूर देना चाहिए और WWE कंपनी को उन्हें जीतने का मौका भी साथ में देना चाहिए जो कि वह डिजर्व करते हैं, इससे कहीं ना कहीं उनका मनोबल है वह और ज्यादा ऊपर उठेगा।

क्या WWE सुपरस्टार सोलो सिकोआ जीतेंगे आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच

3-wwe-superstars-who-should-win-andre-giant-memorial-battle-royal-match

स्मैकडाउन के नए एपिसोड में इस बात के संकेत मिले हैं कि रेसलमेनिया 41 में सोलो सिकोवा का मैच रैंडी ऑर्टन के साथ हो सकता है मगर इस मैच को अभी तक बुक नहीं किया गया है।

लेकिन इन दोनों सुपरस्टार की स्टोरी लाइन कुछ समय तक आगे बढ़ी थी, तो कयास लगाया जा रहा है कि इन दोनों को आपस में भिड़ते हुए देखा जा सकता है।

और अगर इस मैच को WWE बुक करती है रेसलमेनिया इवेंट के दौरान तो बहुत अच्छा रहेगा, वरना सोलो सिकोवा को आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच में जगह देनी चाहिए।

क्योंकि पिछले 1 साल में सिकोवा ने काफी मेहनत की है और उन्हे उनकी हक की चीज जरुर मिलनी चाहिए।

इन्हे भी पढे:-

3 सुपरस्टार जो शायद WWE WrestleMania 41 के बाद से हमें रिंग में दिखाई ना दे

Select Your Sim Name

1 thought on “3 WWE के ऐसे सुपरस्टार्स जिनको इस साल का आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच को जितना जरूर चाहिए”

Leave a Comment